Rent via Credit Card: क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं किराया पूरे प्रक्रिया के साथ जानिए फायदे और नुकसान

Rent via Credit Card:क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाना कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक हो सकता है यदि हर महीने मकान का किराया भरने पर आप को रिवार्ड प्वाइंट्स, कैशबैक और 45 दिनों की राहत भी मिले, तो कैसा लगेगा। 

आज के समय में बहुत से लोगों को यह चीज काफी पसंद आ रही है। इसी वजह से भारत में डिजिटल पेमेंट्स का चलन बढ़ता जा रहा है । अब एक नया ट्रेन्ड जोर पकड़ रहा है । वह है मकान का किराया क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना। 

बात सुविधा और लाभ की करें तो इससे हमें कैशबैक, (Cash back)  रिवॉर्ड पॉइंट ( Reward Points) और एक लंबा समय भुगतान के लिए मिलता है जिससे हम और भी अदर कम या फाइनेंशियल कोलकाता की कमी को पूरा कर सकते हैं लेकिन इस स्मार्ट विकल्प के पीछे कुछ गहरे और गंभीर नियम भी है जिसे नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है। 

Credit Card से किराए भुगतान कैसे करें:

तो आईए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से किराए भुगतान कैसे करें और किन-किन बातों पर खास ध्यान रखना चाहिए क्या यह तरीका आपके लिए सही है? 

बाजार में कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद है जो क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान में मदद करते हैं जैसे Cred,  Freecharge, Red Giraff, No Broker महत्वपूर्ण है।  

इनका उपयोग करना भी बिल्कुल आसान है लेकिन आपको कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी है, आइए इसे जाने –

  • सही प्लेटफार्म का चुनाव:

सबसे पहले किसी भरोसेमंद प्लेटफार्म का चुनाव करें जो सुविधा के साथ-साथ सुरक्षित भी हो। 

  • केवाईसी कैसे करें:

सबसे पहले प्लेटफार्म पर साइन अप करें इसके बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है इससे आरबीआई के निर्दोषों का सत प्रतिशत पालन सुरक्षित होता है। 

  • मकान मालिक का डिटेल:

इसके लिए सबसे पहले मां का मालिक से मिलकर उसका नाम बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड जैसी जरूरी जानकारी डिटेल में लेकर उसे फॉर्म में भरे साथ में बेनेफिशरी के रूप में उसको ऐड कर ले। 

  • रेंट एग्रीमेंट कैसे भरे

अपने रेंट एग्रीमेंट के अनुसार अपनी रकम सही-सही भरे। रेन्ट एग्रीमेंट की शर्तें पूरी तरह समझ और पढ़ ले। 

Credit Card से भुगतान कैसे करें:

क्रेडिट कार्ड से मकान किराया चुकाने के नुकसान और फायदे:

  1. क्रेडिट कार्ड के फायदे: 

अगर किसी महिने किराया देने के पैसे न हो या कम पड़ जाय तो  क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना काफी फायदेमंद हो सकता है। और क्रेडिट कार्ड का 45 से 50 दोनों का ब्याज मुक्त पीरियड काफी मददगार साबित हो सकता है इससे आप मकान का किराया क्या ट्यूशन फीस जैसे जरूरी खर्च निपट सकते हैं आज के समय डिजिटल प्लेटफॉर्म रिमाइंडर और ट्रैकिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं इसे बिना बिल में देरी किए चुका सकते हैं समय से इसे किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। 

  1. क्रेडिट कार्ड के नुकसान: क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान करने पर एक से ढाई परसेंट (1℅ से 2.5℅) का प्रोसेसिंग चार्ज लगता है इसके साथ भी अगर समय से पैसा नहीं उपलब्ध हो पाए तो सिबिल स्कोर खराब हो सकता है और अधिक ब्याज देना पड़ सकता है समान्यतः क्रेडिट कार्ड का ब्याज 20℅ से 40% तक होता है जो काफी महंगा है, एक बार चूक होने पर बहुत नुकसान हो सकता है। 

क्या वास्तव में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से किराया चुकाना फायदेमंद है? :

इस विधि से किराया चुकाने पर कुछ समय की रहता तो मिल सकती है और फाइनेंशियल प्लानिंग में भी मदद कर सकती है लेकिन यह लंबे समय तक कहीं से भी फायदेमंद नहीं हो सकता क्योंकि क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें भारी बोझ बन सकती है इसलिए जहां तक हो सकता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान बहुत मुश्किल समय में ही करना चाहिए। 

हां, अगर आपकी आदत अच्छी हो तो आप बिल्कुल इसे आजमा सकते हैं। अपने क्रेडिट लिमिट को संतुलित रखते हुए यह तरीका रिवॉर्ड कमाने और कैश फ्लो मैनेजमेंट के लिए लाभदायक हो सकता है लेकिन कभी भी अनुशासन की कमी या चूक होने पर फायदे की जगह नुकसान हो सकता है इसलिए निर्णय लेने से पहले फायदे और नुकसान दोनों का संतुलन जरूरी होना चाहिए। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.